गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बाइक पर सवार होकर सोने की चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है, जिन पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मामला 11 मार्च का है, जब सेक्टर-नौए, गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 मार्च को सेक्टर-चार गुरुग्राम में बाइक पर आए दो लड़कों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली थी। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना सेक्टर-9ए में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 23 जुलाई को वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गुरुग्राम से काबू कर लि...