नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार को एक एमसीडी ट्रक ने एक चलती मोटरसाइकिल को कुचल दिया। इस हादसे में 18 वर्षीय लड़की और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान बाइक सवार जावेद खान (32) और मायरा के रूप में हुई है। जावेद मायरा के पिता के अनुरोध पर उसे स्कूल छोड़ने जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच के लिए वाहन को भी जब्त कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली कि एक एमसीडी ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया है। इस एक्सीडेंट में तुगलकाबाद एक्सटेंशन के पास दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के ...