देवरिया, अगस्त 9 -- मेहरौना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार में शनिवार को बाइक पर पेड़ गिरने से पिता और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। एक ही बाइक से पूरा परिवार रक्षाबंधन पर पत्नी के मायके जा रहा था। हादसा रामजानकी मार्ग पर पिपरा चौराहे के पास जायसवाल पेट्रोलपंप के सामने हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मदनपुर थाना क्षेत्र के भिटहां गांव के रहने वाले संतोष चौहान(37) पुत्र रामदास चौहान शनिवार को अपनी पत्नी ममता देवी (33) के मायके लार थाना क्षेत्र के राउतपार गांव जा रहे थे। बाइक पर इन दोनों के साथ बेटी शिवानी(13), सोनाली(8) और बेटा शिवा(5) भी बैठा था। ये लोग नगर पंचायत लार के पिपरा चौराहे पर पहुंचे थे कि एक पुराना जंगली पेड़ जड़ से उखड़ कर एकाएक इनक...