हापुड़, जुलाई 19 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बाइक पर स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल हो गया। यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बाइक स्वामी का बीस हजार रुपये का चालान कर दिया। सोशल माीडिय पर फेमस होने के लिए आए दिन युवक तरह तरह के स्टंट कर रहे हैं। जिसमें उनकी जान भी जा सकती है। पुलिस की सख्ती और लोगों के समझाने के बाद भी वह सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बाइक सवार तीन युवक स्टंट कर रहे थे। वीयल वीडियो का यातायात पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बाइक स्वामी का बीस हजार रुपये का चालान कर दिया। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि बाइक का चालान कर दिया है। उन्होंने अपील की है कि एेसा कोई कृत्य न करें तो विधि विरुद्ध हो। इस तरह का स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए...