बागपत, जुलाई 15 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रविवार की देर रात सोनीपत के दो कावड़ियों समेत सड़क हादसे में चार लोगों घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कावड़िया सोनीपत पर रेफर कर दिया गया। बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर पुसार तिराहे पर प्रशासन द्वारा दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान,पंजाब आदि के कावड़ियों के लिए रूट डायवर्ट के लिए पत्थर लगाए गए हैं। रविवार की देर रात जोनमाना ढिकाना निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र बिजेपाल अपने साथ तुसार पुत्र सुभाष निवासी बड़ौत को बाइक से दाहा जा रहे थे। जैसे वह पुसार तिराहे पर पहुंचे तो रूट डायवर्ट के लिए लगाए गए पत्थर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सड़क पर दुर जा गिरे। ड्यूटी पर खड़े पुलिस कर्मियों ने घायलों को बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया। इसके वाला बामनौली पु...