फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- शिकोहाबाद में एक विवाहिता को पति सहित ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता मायके पहुंची तो ससुरालीजनों ने उसके मायके में आकर विवाहिता एवं उसके पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खुशी पुत्री मौहम्मद रहीश निवासी फैक्ट्री के पास मौहल्ला रुकनपुर पजाया का निकाह 26 नवम्बर 2023 को चन्दा पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी बल्देव बौराहा गाडीपुरा थाना कोतवाली जिला इटावा के साथ हुई थी। महिला के पिता ने निकाह में सभी गृहस्थी के सामान के साथ ही पांच लाख रुपये खर्च किया था। विवाहिता का आरोप है कि निकाह में दिए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। वह दहेज में अपाचे बाइक के साथ ही एक लाख रुपये की मांग करने लगे। पति ने विवाहिता को धमकी दी कि अगर बाइक एवं नगदी नहीं दी...