सीतापुर, अक्टूबर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट में शनिवार देर रात बाइक देने से मना करने पर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इतने में छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन पर बांके से हमला कर दिया। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुन परिवार के अन्य लोग आ गए। हालत बिगड़ती देख आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। रामकोट के बीहट गौड़ निवासी रामसागर के मुताबिक सोमवार देर रात उसे जरूरी काम से जाना था। वह बाइक स्टार्ट कर आगे बढ़ा ही था तभी छोटा भाई छोटू बाइक मांगने लगा। बाइक देने से इंकार करने पर शराब के नशे में धुत छोटू गाली गलौज करने लगा। विरोध जताने पर पास में रखा बांका उठाकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिसकी उसकी गर्दन पर चोट आ गई। चीख पुकार पर परिवार वाले भागकर बाहर आए तो रामसागर की हालत देख उनके होश उड़ गए। उधर रामसागर की हालत बिग...