गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की चिरोड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक के पैर की हड्डी टूट गई। हादसे के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। लोनी थाना क्षेत्र की सरल कुंज कॉलोनी निवासी सतवीर सिंह 26 नवंबर को स्कूटी से खेकड़ा गए थे। उन्होंने बताया कि घर की ओर लौटते समय जब वह चिरोड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह रोड पर जा गिरे और उनके पैर की हड्डी टूट गई। राहगीरों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, बाइक सवार किसी तरह मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में लोनी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। अस्...