गिरडीह, जनवरी 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर बरजो स्थित पावर हाउस के पास शनिवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना में सूबेदार मेजर पद पर कार्यरत अनिल कुमार पांडेय उम्र 57 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गादी पंचायत के श्रृंगारडीह गांव के निवासी थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके शव को देखने के लिए धनवार के कई इलाके से लोग थाना पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाण्डेय अपनी स्कूटी से अपने घर श्रृंगारडीह से धनवार की ओर बैंक जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान धनवार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक जेएच 11 एबी 5509 ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पाण्डेय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक बाइक छोड़ कर भाग गया। समाजसेव...