संभल, अगस्त 13 -- बबराला-बदायूं हाईवे पर नूरपुर तिराहे के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई, जब स्कूटी सवार पेट्रोल भरवाने के लिए मुड़ रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। क्षेत्र के गांव गनपुरा निवासी मुकेश पुत्र धर्म सिंह अपनी पत्नी रानी और भतीजे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार रामकेश पुत्र सूरजपाल, निवासी गांव डारौली, थाना धनारी, ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी और बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुन्नौर पहुंचाया, जहां डॉ...