गिरडीह, अगस्त 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के निकट शुक्रवार की देर रात बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक चालक एवं साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बाइक चालक उत्तर प्रदेश के बनारस का रहनेवाला है। गिरिडीह में वह किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। वहीं साइकिल सवार नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा का रहनेवाला है। दोनों घायलों का इलाज फिलवक्त धनबाद में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...