मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के ठिकाना मलंग चौक के समीप एसएच 86 पर रविवार को बाइक ने साइकिल में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार जगदवान छपरा निवासी मो. फिरोज के पुत्र मो. परवेज (19) की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार ठिकहा वासुदेवा निवासी अब्दुल जब्बार जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच भेज दिया। वहां इलाज के दौरान परवेज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि परवेज डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। वह अपने घर से मोतीपुर बाजार सामान लाने जा रहा था। इसी बीच ठिकाना मलंग चौक के समीप अचानक साइकिल आ गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परवेज दो भाइयों में बड़ा था। थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...