मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही नगर पुलिया के समीप सोमवार को बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गोविंद राय (50) की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को सीएचसी पहुंचाया। वहीं, गोविंद राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक काफी तेज गति से हरदी बाजार की ओर जा रही थी। रामपुर भेड़ियाही नगर पुलिया के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही साइकिल में ठोकर मार दी, जिसमें गोविंद राय की मौके पर ही मौत हो गई। थानेदार ओमपुकार प्रिय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और साइकिल जब्त कर ली गई है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्र...