अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- इगलास, संवाददाता। कस्बा के गोंडा रोड पर करथला गांव के निकट शाम को तेज गति से बाइक चला रहे युवक ने पैदल घर जा रहे मजदूर को टक्कर मारकर बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव करथला निवासी 50 वर्षीय अफसर खान पुत्र जुल्फी मजदूरी करता था। सोमवार की शाम मजदूरी करने के बाद वह पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में गांव करथला के समीप कोल्ड स्टोर के सामने अज्ञात बाइक सवार ने तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसमें टक्कर मार दी। हादसे में अफसर की गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से भाग जाने में फरार हो गया। घटना स्थल पर आसपास के लोगों के अलावा राहगीरो...