अंबेडकर नगर, मार्च 9 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सिंहलपट्टी रोड पर फरीदपुर गांव के पास बाइक से जा रहे पिता पुत्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया। टक्कर लगने से गिरे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय वृद्ध पिता की मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी अशोक सोनकर अपने पिता रामलाल के साथ शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में तंबाकू की खेती देखने के लिए बाइक पर बैठाकर जा रहा था। सिंहलपट्टी से पदुमपुर जाने वाली सड़क पर स्थित फरीदपुर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में...