गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- गांव खुर्मपुर में रविवार की रात हुआ विवाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया मुरादनगर,संवाददाता। गांव खुर्मपुर में बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव खुर्मपुर में विकास ओर गुलफाम का मकान आसपास है। विकास रविवार रात बाइक लेकर जा रहा था। जब वह गुलफाम के घर के बाहर पहुंचा तो रास्ते में चारपाई पड़ी थी। उसे हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार किए। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से बीस मिनट तक पत्थरबा...