पाकुड़, अगस्त 6 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। सिमलौंग ओपी थाना क्षेत्र के कुंजबोना में जर्जर भवन का छत गिरने से घायल हुए व्यक्ति की मंगलवार की रात मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनी बाजार निवासी मोहरलाल पंडित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुंजबोना साप्ताहिक हाट के समीप ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक जर्जर भवन पड़ा था। मोहरलाल पंडित धमनी से साप्ताहिक हाट कुंजबोना में मिठाई बेचने के लिए आया था। हटिया में दुकान सजाने के पश्चात मोहर लाल अपने बाइक को हटिया परिसर में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का पुराने जर्जर भवन के बरामदे में खड़ा कर दिया। हटिया खत्म होने के पश्चात वह वापस अपने घर जाने के लिए बाइक को विद्यालय के बरामदे से निकाल रहा था। इसी क्रम में उसका बाइक ईंट से बने पीलर से टकरा गया। जै...