उरई, दिसम्बर 20 -- कालपी (उरई)। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी अठगइया से गुरुवार से लापता चल रहे युवक की मोटरसाइकिल बाबई रोड पर मलंगा नाले में हथना गांव के रपटा पुल के नीचे शनिवार को मिल गई। युवक का हेलमेट भी पास में ही पड़ा ला। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों ने जिला प्रशासन से एसडीआरएफ टीम बुलाए जाने की मांग की है। युवक के मलंगा नाले में डूबने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम पिपरी अठगइया निवासी 35 वर्षीय वीर सिंह बाल्मिक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। गुरुवार की दोपहर वह अपनी बाइक से हेलमेट लेकर आसपास किसी इलाके में मजदूरी करने गया था। देर रात तक जब नहीं लौटा तो पत्नी रानी देवी और पिता भंवर सिंह परेशान हुए और आसपास इलाके में खोजबीन की। वीर सिंह का जब कहीं पता नहीं चला तो अगले दिन शुक्रवार को थाने जाकर गुमशुदगी क...