मोतिहारी, अगस्त 2 -- मेहसी, निसं। दहेज़ में बाइक नहीं दिए जाने के कारण 22 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी। मृतका मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाज़िर पंचायत के चक फतेउल्लाह गांव निवासी मो इमामुद्दीन की पत्नी शाहीन खातून थी। मामले में मृतका के पति ,गोतनी सहित तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप है। घटना गुरुवार की रात्रि की है। घटना के संबंध में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी मृतका के भाई चांद बाबू ने बताया कि उसकी बहन शाहीन खातून की शादी नवम्बर 2024 में मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाज़िर गांव निवासी मो मुस्लिम के पुत्र मो इमामुद्दीन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति इमामुद्दीन तथा उसके बड़े भाई की पत्नी यानी गोतनी रूबी खातून सहित परिवार के लोग बाइक व पांच लाख रुपया की मांग करने लगे। पैसा व बाइक नहीं देने पर प...