कटिहार, अप्रैल 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर चौक के पास बाइक मांगने पर नहीं देने को लेकर बाइक चालक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। परिजनों द्वारा घायल युवक को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर घायल व्यक्ति ने चाकूबाजी के दूसरे दिन अमदाबाद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से बताया कि दिन के करीब 12 बजे अमदाबाद बारात के लिए आ रहा था। पहाड़पुर ढलान के ऊपर कपड़ा की दुकान के पास जैसे ही पहुंचा तो नब्बीर ने मुझे रोकर मुझे कहा कि 10 मिनट के लिए बाइक दो। मैंने कहा कि मैं बारात जा रहा हूं। मुझे देर हो जाएगा। परंतु नब्बीर जिद करने लगा। मैं बाइक से आगे बढ़ने लगा तभी उसने बाइ...