रुडकी, अक्टूबर 1 -- रायसी के किशोर ने पिता से बाइक मांगी तो पिता ने मना कर दिया। इससे नाराज किशोर 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूद कर मरने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोट दिखाकर उसे नीचे उतारा। रायसी निवासी एक व्यक्ति मजदूरी कर अपना परिवार पालता है। उसका 17 साल का बेटा है। किशोर अपने पिता से बाइक दिलाने की जिद कर रहा था। पिता ने मना किया तो नाराजगी में बुधवार सुबह वह गांव में 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदकर मरने की बात कहने लगा। गांव के लोग प्रधान प्रवीण के साथ वहां पहुंच गए। सूचना पर रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने कुछ नोट इकट्ठा कर उसे दिखाए। बाद में उसे पैसे देने की बात कह कर पुलिसकर्मी ऊपर चढ़े और उसे नीचे लाए। चौकी प्रभारी रावत ने बताया कि किश...