हाथरस, जुलाई 9 -- - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव दरकई में देर रात को ग्राम प्रधान के परिवार पर आरोपियों ने किया हमला - मारपीट व फायरिंग की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने दो लोगों को रियासत में लिया - शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, तनाव के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव दरकई में ग्राम प्रधान द्वारा बाइक धीमे से निकालने की शिकायत करने पर लाठी-डंडे चल गए। यहां पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो लोगों को रियासत में ले लिया। ग्राम प्रधान की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं तनाव के चलते गांव में पुलिस बल भी तैनात है। आरोप है कि कोतवाली चंदपा क्षेत...