भागलपुर, मई 25 -- बिहपुर थानाक्षेत्र के जामलदीपुर गांव के पास शनिवार की सुबह बाइक के धक्के से घायल निजी शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी अनिल कुमार सिन्हा (71) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार करीब पांच बजे सुबह में जामलदीपुर गांव के पास जिस बाइक से शिक्षक घायल हुए थे। उसी बाइक के चालक ने उन्हें उठाकर मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया, जहां इलाज के दौरान निजी शिक्षक की मौत हो गई। इसके बाद बाइक चालक फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के ग्रामीण और परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे। घटना को लेकर मृतक की पत्नी रीता सिन्हा समेत उनके दो पुत्र और दो पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द ...