अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। बाइक देकर पांच लाख रुपये उधार ले लिए। बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। मामले में रिश्तेदार युवक ने मेरठ निवासी सगे भाइयों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला नौगजा में समीर का परिवार रहता है। मेरठ के पीलोकड़ रोड श्यामनगर निवासी इकबाल हुसैन से उनकी रिश्तेदारी है। उनके बेटे सिकंदर व मोहसिन की समीर से दोस्ती थी। घर में भी आना-जाना था। आरोप है कि 2022 में दोनों भाई उनके घर आए। उन्होंने अपनी मंहगी बाइक देकर कहा कि उन्हें पांच लाख रुपये की जरुरत है। बाइक लेकर वह पांच लाख रुपये दे दें। जल्दी पैसे लौटा कर बाइक ले जाएंगे। लिहाजा, समीर ने बाइक लेकर उन्हें पांच लाख रुपये दे दिए लेकिन बाद में पता चला कि बाइक फाइनेंस प...