बांका, अगस्त 31 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नकटी दौलत पर गांव के पास नहर पर बाइक दुर्घटना में गांव के मिथिलेश कुमार सिंह का पुत्र आनंद कुमार(22) की मौत हो गई। जिससे घर परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आनंद कुमार शंभूगंज के बसबिट्टा गांव से शनिवार की चार बजे शाम अपने घर आ रहा था। इसी दौरान बारिश हुई और चलती बाइक के नजदीक ही ठनका गिरा। जिसके आवाज और चमक के प्रभाव से बाइक सवार आनंद सुध बुध खो दिया और बाइक के साथ ही अनियंत्रित होकर नहर पुल के पत्थर से टकराया जिससे उसका सर फट गया। राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े बाइक सवार आनंद कुमार और बाइक को देख और पहचान कर गांव में सूचना दी। इसके बाद परिजन उसे उठाकर बेलहर अस्पताल इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आनंद की मौत से घर परिवार और गांव ...