बांका, जुलाई 26 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलहर बांका मुख्य मार्ग पर खरौंधा पुल के पास शुक्रवार की शाम चार बजे बाइक दुर्घटना में लुल्हा गांव के स्व रामप्रसाद यादव के पुत्र राजू यादव(35) की मौत हो गई। जिससे घर परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव बाइक से अपने घर से खरौंधा की ओर जा रहा था। इस दौरान असंतुलित होकर बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे राजू यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगा। उसी समय बीजीखोरबा जाने के लिए सांसद गिरिधारी यादव का काफिला गुजरने के दौरान सड़क पर पड़े घायल को देख सांसद गिरिधारी यादव तुरंत रुके और खुद एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया और घायल को आनन फानन में बांका सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने बांका सदर अस्पताल फोन कर घायल का तुरंत इलाज करने की बात कही। हालाकि बांका सदर अ...