लातेहार, दिसम्बर 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ मुरूप मुख्य मार्ग पर कोठाटांड़ के समीप स्कूटी बाइक दुर्घटना होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र भगत उम्र 18 वर्ष पिता मुंडेश्वर भगत, निवासी धौरा टोला,पंचायत बालू के रूप में हुई है। वह बालू उच्च विद्यालय का इंटरमीडिएट छात्र बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बालूमाथ से मेला देखकर तेज गति से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कोठाटांड़ के मोड़ पर उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां डॉ. अशोक कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना की ...