मुंगेर, नवम्बर 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित लाइन होटल के समीप एक महिला बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी सावित्री देवी अपने परिजनों के साथ बेलहर गई हुई थीं और वापस लौट रही थी। इसी दौरान गंगटा लाइन होटल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। गिरने से उनके चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला सावित्री देवी का इलाज किया। जख्मी महिला का इलाज के बाद चिकित्सक ने बताया कि जख्मी महिला की स्थिति सामान्य है और उन्हें अस्पताल छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...