गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी अशोक साह की पत्नी ज्ञान्ती देवी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। वे अपने किसी रिश्तेदार के घर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थीं। इसी दौरान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ ज्ञानी मोड़ के पास अचानक हादसा हो गया। दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ईलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...