रामगढ़, मई 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी नईसराए सड़क में रेलीगढ़ा पुल के पास गुरुवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे बाइक दुर्घटना में महिला, बच्ची सहित तीन घायल हो गए। घायलों में मिश्राइनमोढ़ा निवासी देवचंद्र बेदिया, शकंती देवी और अनुष्का कुमारी शामिल हैं। तीनो का प्राथमिक इलाज गिद्दी अस्पताल में कर बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताते हैं देवचंद्र बेदिया बाइक से चाची शकंती देवी और बच्ची अनुष्का कुमारी के साथ रामगढ़ की ओर से मिश्राइनमोढ़ा गांव जा रहा था। इसी क्रम में रेलीगढ़ा पुल के निकट झपकी आने से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए। महिला और युवक की मूंह, हाथ पैर में चोट लगी है। जबकि बच्ची को कम चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...