सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी स्टेट हाइवे पर बाइक दुर्घटना में पति पत्नी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि बाइक पर सवार एक बच्ची बाल बाल बच गयी है। जख्मी जाले थाना के भटपोखरा गांव निवासी राम दयाल दास व उसकी पत्नी सुनीता देवी को राहगीर वाहन चालक ने इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया है। चिकित्सक के द्वारा जख्मी पति पत्नी का समुचित उपचार किया गया। बाद में जख्मी सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार राम दयाल दास अपनी पत्नी सुनीता देवी व नतनी काजल कुमारी 05 वर्ष को लेकर अपने घर से बेनीपट्टी रिश्तेदारी में बाइक से जा रहे थे। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर पति पत्नी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि बच्ची काजल पूरी तरह फिट पाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...