बक्सर, जनवरी 15 -- चक्की-अरक मार्ग पर गुरूवार की शाम में घटी घटना जख्मियों को इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल चक्की, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चक्की-अरक मार्ग पर चक्की मोड़ के पास गुरूवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे उसपर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए चक्की स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जख्म गहरा होने के चलते दोनों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्प्ताल बक्सर रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक उत्तर प्रदेश के बलिया से भरियार गांव की तरफ जा रहे थे। बाइक पर एक तीसरा युवक भी सवार था, जो सुरक्षित है। बाइक हादसे में जख्मी युवकों की पहचान चन्दा पंचायत के भरियार गांव निवासी हीरालाल बीन का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ छोटू (18 वर्ष) व लगन ...