जहानाबाद, नवम्बर 16 -- घोसी निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के ग्राइ विगहा गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक की पहचान शैलेश यादव एवं रामाधार यादव के रूप में की गई है जो साहोबीघा पंचायत के पुरनका टोला गांव का निवासी बताया गया है। दरअसल दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर पटना से अपने गांव लौट रहा था तभी ग्राइ बीघा गांव के समीप सड़क पर एकाएक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवको को ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल घोसी पीएचषी में भर्ती कराया है। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...