चतरा, अगस्त 31 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जपुआ में रविवार को बाइक दुर्घटना में दंपति सहित दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कुराहागढ्ढा गांव निवासी जगदेव भुइयां, पत्नी पूनम देवी, पुत्र आर्य कुमार और 3 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी एक बाइक से चतरा के तुड़ाग गांव जा रहे थे। इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और एक अन्य बाइक में जाकर टकरा गयी। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों व भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चतरा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्...