सीवान, सितम्बर 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के पचरुखी बाजार के समीप सोमवार की दोपहर बाइक दुर्घटना के जख्मी महिला की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार की दोपहर हो गई। मृत महिला पचरुखी बाजार निवासी शारदानंद शर्मा की पत्नी सरिता देवी थी। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बतादेंकि सोमवार की दोपहर सरिता देवी अपने महिला रिश्तेदार के साथ सीएचसी पचरुखी में आई थी। लौटने के क्रम में सरिता देवी महिला रिश्तेदार के साथ अपने भाई की बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी, और महज कुछ ही दूर आगे जाने पर अचानक गाड़ी के आगे किसी बच्चा के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों महिलाएं जख्मी हो गई। लेकिन, सरिता देवी को गंभीर चोट लगी थी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण...