मधुबनी, मई 4 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज हुई प्राथमिकी में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गोरगामा बथनाहा के बीच फुलपरास घोघरडीहा सड़क पर गत शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर एक बाइक से हो गई थी, जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया, चिकित्सक ने ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। वहां से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना ले जाने के क्रम में शनिवार सुबह रास्ते में राम नारायण मंडल ग्राम महथौर थाना अन्धरामठ ने दम तोड़ दिया। नीरज कुमार का ईलाज दरभंगा में किया जा रहा है। मृतक के पुत्र राहुल भारती के लिखित बयान पर थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मामला द...