समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के भासिंगपुर नयाटोल निवासी चंदेश्वर महतो की पत्नी कुमकुम देवी (35) की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। उसका शव मोहिउद्दीननगर के नयाटोल पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पूर्व महमद्दीपुर बोचहा रोड पर मस्तलीपुर के समीप हुई थी। कुमकुम देवी अपने पुत्र के साथ भासिंगपुर से मायके जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घने कुहासे के कारण सामने से आ रहे एक वाहन की चपेट में बाइक आ गई, जिससे महिला सड़क पर ही गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परि...