समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर । नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल इलाजरत एक युवक ने दम तोड़ दिया। वह पिछले दस दिनों से मौत से जंग लड़ रही थी। मृतक की पहचान हलई थाना अंतर्गत इंद्रवारा गांव के रहने वाले बैद्यनाथ सहनी के पुत्र राज कुमार सहनी (45) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर की शाम राज कुमार बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह इंद्रवारा बांध के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उसकेाको जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत था। मंगलवार को उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...