पीलीभीत, अगस्त 7 -- सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल दंपति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव शहपुरा निवासी आकाश पुत्र राममूर्ति लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पिता राममूर्ति लाल उसकी माता रीता देवी के साथ 25 जुलाई को रिश्तेदारी से अपने घर वापस अपनी बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही बह गाजना नहर पुलिया के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही बाइक के चालक ने तेजी व लापरवाही से गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां से एंबुलेंस से बीसलपुर सीएचसी भेजा गया। वहा से जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर बरेली निजी अस्पताल में इलाज कराया। पर इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। दो दिन बाद उसकी ...