बांका, जून 12 -- बांका, निज संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के बेलाटीकर गांव के समीप बुधवार दोपहर सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान टाउन थाना के बसबेरवा गांव निवासी राम कुमार दास उर्फ रामू(37) के रूप में हुई है। जो अपने गांव के ही पड़ोसी विकास कुमार के साथ बाइक से बलियामाहरा से वापस बसबेरवा अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच बेलाटीकर के समीप पुल के आगे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा चालक विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी का इलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राम दास गांव में मजदूरी का काम करके अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार को सुबह किसी निजी काम से युवक बलियामाहरा आया हुआ था। लौटने वक्त हादसा का शिकार हो गया।...