बांका, अप्रैल 23 -- बांका। एक संवाददाता बांका थाना क्षेत्र के हीरमोती के समीप मुरली गांव मोड़ के पास मंगलवार दोपहर बाद दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। चारों जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है और एक युवक को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक राहुल कुमार(25) बांका के पिंटबा गांव का रहने वाला बताया गया है। जानकारी के अनुसार मंगरा गांव निवासी हीरालाल यादव अपनी मां जीरा देवी को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान पिटंबा गांव निवासी राहुल कुमार व नीतीश कुमार ओढ़नी डैम से स्नान कर बाइक से घर लौट रहा था। मुरली गांव मोड़ के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें राहुल कुमार(25) की मौत हो गई, जबकि नीतीश कुमार को बेहतर इलाज के चिकित्सक ने मायागंज अस्प...