मधुबनी, मार्च 16 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। कलुआही से बेलाही होते हुए मधुबनी जाने वाली सड़क में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मालटोल निवासी रामलाल कामत के पुत्र सुमन कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई। मृतक सुमन कुमार के चाचा सुदन कामत ने बताया की सुमन कुमार गांव के ही अपने दोस्त सोनू कुमार के साथ होली के दिन राजनगर थाना क्षेत्र के सुगौना चपाही अपने ननिहाल एवं बहन के यहां जा रहा था की कलुआही से मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क में हरिपुर डीहटोल में कब्रस्तिान के निकट बाइक एक पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक बाइक चालक सोनु कुमार एवं सुमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया घटना की सूचना मिलते ही कलुआही थाना के सअनि राज...