चक्रधरपुर, मार्च 12 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के समीप बुधवार की दोपहर हुए बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए है। घायलों में किरीबुरु निवासी 35 वर्षीय दादेम बारजो, ओडिसा के कोलाबुरु निवासी 35 वर्षीय सुदर्शन एक्का समेत एक अज्ञात युवक शामिल है। सभी घायलों को मनोहरपुर पुलिस ने ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार सुदर्शन व दादेम एक बाइक में सवार होकर सिरका गांव से मनोहरपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात युवक विपरीत दिशा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गोपीपुर डिग्री कॉलेज के समीप संकीर्ण मोड़ के पास दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। घटना से तीनों युवक घायल हो गए। वहीं सुदर्शन व अज्ञात युवक के सर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज...