कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 26 -- यूपी के आगरा में जगदीशपुरा के भीम नगर में गली में तेज बाइक चलाने से मना करने पर दबंगों ने बुजुर्ग को मासूम के सामने पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बचाव में आए परिजनों को भी नहीं बख्शा। मृतक पप्पू माहौर की पत्नी सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि उनके पति पप्पू शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे तीन वर्ष के नाती के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी सात फुट की गली में जीतू नामक व्यक्ति तेज रफ्तार बाइक लेकर आया। पति पप्पू ने उसे बाइक धीमे चलाने को कहा। इस पर आरोपित बाइक खड़ी कर नीचे उतर आया। वह उनसे गाली-गलौज करने लगा। यह भी पढ़ें- बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष के भतीजे की हत्या का क्या है राज, पर्दा उठना बाकी इसके बाद पप्पू अपने नाती को लेकर वहां स...