देवरिया, मई 20 -- बघौचघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक तेज गति से चलाने को दो पक्षों में सोमवार की रात विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। देर शाम तक इस मामले कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बघौचघाट थाना क्षेत्र के शेख सेमरी गांव के रहने वाले विजय प्रसाद बाइक से अपने घर जा रहा था। बसडीला मैनुद्दीन गांव के मोड़ पर कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गई थी। लोगों का कहना है कि विजय की बाइक की गति तेज थी। महिलाओं ने इस पर आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया। तभी बसडीला के कुछ युवक पहुंच गए और विवाद होने लगा। इस बीच मारपीट के दौरान चाकूबाजी भी हो गई। चाकू मनोज को लग गई और घायल हो गया। वहीं विजय का सिर फट गया। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि शिकायत मिली...