पीलीभीत, अप्रैल 24 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम उमरिया निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र दीनानाथ ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे चन्द्रसेन पुत्र छोटेलाल निवासी सोधा गौटिया थाना दियूरिया कला उसके पास से तेजी से बाइक लेकर गुजरा। उसने बाइक हल्की चलाने को कहा तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह तीन साथियों को लेकर आ गया। उन लोगों ने भी उसके लोहे की रॉड मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...