बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने मंगलवार को देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से वंदना चौक तक बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व डीएम ने हरी झंड़ी दिखाकर यात्रा को कलेक्ट्रेट से रवाना किया। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा को डीएम अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी ने बाइक तिरंगा यात्रा के उद्देश्य और महत्व के बारे में जानकारी दी। यात्रा में प्रांतीय रक्षक दल के जवान एवं युवक मंगल दल के सदस्य शामिल हुए। जिन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा माहौल देशभक्तिमय कर दिया। इस आयोजन में युवा कल्याण अधिकारी सुश्री शिप्रा सिंह, शिवानी त्यागी, हरीश मिश्रा, सोनू कुमा...