रुडकी, अप्रैल 28 -- एक व्यक्ति की बाइक सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय अमित कुमार निवासी जकजोगीवाला छिददरवाला देहरादून सोमवार की सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर से लौट रहा था। जैसे ही वह मंगलौर हाईवे पर जैन स्तंभ के सामने पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक डिवाइडर से टकराने पर अमित कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अमित कुमार ने मौके पर ह...