लखनऊ, मार्च 2 -- सरोजनीनगर के कमलापुर में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई,जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। अचानक सामने आई कार देख बाइक सवार ने ब्रेक मारी थी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई थी। काकोरी के दौली खेड़ा निवासी राम प्यारी यादव (42) शनिवार को बेटे सौरभ के साथ पीजीआई के बाबूखेड़ा स्थित बहन के घर जा रही थी। वह बाइक से सरोजनीनगर के कमलापुर पहुंची तभी मोड़ पर सामने से आई कार को देख सौरभ ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। राम प्यारी सिर के बल डिवाइडर से टकराकर गई। वहीं, सौरभ भी बाइक समेत दूर जा गिरा। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मां-बेटे को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने राम प्यारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सौरभ को प्राथमिक...