एटा, जून 11 -- बुधवार दोपहर को हिन्दुस्तान यूनिलीवर बाईपास के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर बैठा दो साल का मासूम सड़क पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। थाना जलेसर के गांव मकसूदपुर निवासी जावेद पत्नी सूफिया, दो साल के बेटे अनस को लेकर कासगंज में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे हिन्दुस्तान यूनिलीवर बाईपास के पहुंचे। वहीं पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार दंपति घायल हो गए। बालक दूसरी तरफ सड़क पर जा गिरा। लोगों ने घायलों को किसी तरह से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सक ने मासूम अनस को मृत घोषित कर दिया। घायल जावेद ने बताया कि बाइक डिवाइडर से कैसे टकरा गई,उन...